Posts

Image
  इको फ्रेंडली ही नहीं इंप्रेशन जमाने का भी बढ़िया तरीका है Digital Visiting Card  पैनडेमिक की वजह से ऑनलाइन मोड में काम करने की आदि हो चुकी इस पीढ़ी को अब हर कुछ डिजिटल चाहिए, फिर चाहें शॉपिंग हो या नौकरी, या फिर पढ़ायी. अब तो दूर दराज के रिश्तेदार शादी-ब्याह से लेकर अंत्येष्टि तक में ऑनलाइन जुड़ कर अपना फर्ज निभा ले रहे हैं. ऐसे में नेटवर्किंग का आपका तरीका पुराना क्यों हो भला! How To Works Digital Business Card: डिजिटल बिजनेस कार्ड के फायदे जानकारी सुरक्षित रखना है आसान:  पेपर वाले विजिटिंग कार्ड को संभाल कर रखनामुश्किल होता है. इनके गुम हो जाने या फट जाने की गुंजाइश बनी रहती है. लेकिन डिजिटल विजिटिंग कार्ड के साथ ऐसा कुछ नहीं होता. इसकी जानकारी को सेव करना बहुत आसान होता है।  लोगों के कॉन्टैक्ट में जगह बनाना है आसान:  कागज के विजिटिंग कार्ड में मौजूद जानकारियों को मैनुअली फोन के कॉन्टैक्ट में शेयर करना पड़ता है. लेकिन ई-कार्ड की जानकारियों को बस एक क्यूआर कोड स्कैन करते ही सीधे अपने फोन में सेव किया जा सकता है।  कार्ड की जानकारियों को अपडेट करना है आसान:  अगर आपने अपनी कंपनी का पता